पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहर के 3500 घरों में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन से पीएनजी का फ्लेम जलने लगा है और लोगों की सुविधा भी बढ़ गई है। दरअसल पीएनजी के उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर लाने और ले जाने की समस्या समाप्त हो गई है। इसके साथ ही पोस्टपेड कनेक्शन की तरह बिल भुगतान करने की सुविधा ने लोगों के बीच आकर्षण बढ़ा दिया है। .....अभी शहरी क्षेत्र में चल रहा काम: पीएनजी कनेक्शन लगाने का काम अभी शहरी क्षेत्र में चल रहा है। शहरी क्षेत्र के कवरेज के बाद ही पेरीफेरी एरिया या फिर ग्रामीण इलाके में इसके विस्तार किए जाने की योजना है। ....हजारों घरों में लगा कनेक्शन: पूर्णिया शहरी क्षेत्र के 14 हजार900 घरों में अभी तक कनेक्शन पहुंच गया है और मीटर रीडर भी लग गया है। लेकिन पीएनजी गैस सप्लाई 3500 घरों में हो रहा है। जहा...