मधुबनी, फरवरी 6 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शहर में करीब 3500 उपभोक्ता बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं। विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। विभाग अभियान चलाकर सभी बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अभी तक शहर में करीब 132 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई है। विभाग का लक्ष्य मार्च तक सभी बकायेदारों की बिजली काटने की है। विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर मोहल्ले वाइज कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का निर्देश हर हाल में बकाया राशि वसूल करना है। इनमें से करीब 30 फसदी से अधिक उपभोक्ताओं पर विभाग का 50 हजार से अधिक रुपये बकाया है। टाउन जेई अनिल कुशुम ने बताया कि बकाया सहित विच्छेदित विद्युत संबंध यदि 90 दिनों से अधिक लंबित रहता है तो वह पूर्ण रूप से विच्छेदित माना जाएगा तथा उपभोक्ता का उस मीटर से अधिकार समाप्त हो जाएगा। फ...