गया, अगस्त 27 -- उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने स्पिरिट व बीयर लदी कार पकड़ी। मंगलवार की रात वाहन चेकिंग अभियान में 350 लीटर स्पिरिट और 24 लीटर बीयर लदी बंगाल की कार के साथ एक तस्कर को दबोचा गया। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि समेतिक जांच चौकी, डोभी पर मंगलवार की रात झारखंड की ओर से आ रही बंगाल की नंबर वाली कार को शक के आधार पर पकड़ा गया। जांच में स्पिरिट से भरे गैलन और बीयर निकली। 350 लीटर स्पिरिट और 24 लीटर बीयर को जब्त कर लिया गया। साथ ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के अजनवा गांव के रविकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुसंधान के बाद आरोप पत्र सौंपा जाएगा। छापेमारी में चेक पोस्ट के इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार, एएसआई नवीन कुमार,दिलीप कुमार,बंटी यादव व हलेंद्र कुम...