शामली, मार्च 19 -- आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंस धारियों को शस्त्र जमा कराने के लिए कहना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस की सख्ती के चलते मंगलवर की शाम तक मात्र 350 लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों को थाने पर जमा कराया था। जबकि थानाभवन क्षेत्र में कुल 700 लाइसेंस धारी हैं। थानाभवन पुलिस के अनुसार मंगलवार को भी लोगों ने अपने लाइसेंस जमा कराए हैं। शाम तक 10 लाइसेंस धारियों ने शस्त्र जमा कराए। अतः कुल मिलाकर 350 शस्त्र जमा हो चुके हैं जबकि इतने ही लाइसेंस धारी लोगों द्वारा अभी तक शस्त्र नहीं जमा कराए हैं। पुलिस बाकी बचे शस्त्रों को भी जमा कराने के लिए लाइसेंस धारियों को कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...