मैनपुरी, अगस्त 19 -- कस्बा स्थित बी पैक्स समिति लिमिटेड पर यूरिया का वितरण मंगलवार को किया गया। पिछले एक सप्ताह से नगर के निजी कृषि केंद्रों सहित समितियों पर भी यूरिया का अभाव था। सोमवार की शाम मैनपुरी से 400 पैक यूरिया के समिति को मिले तो मंगलवार की सुबह सचिव कुलदीप कुमार, आंकिक राजन चौहान ने किसानों को यूरिया वितरण शुरू करवा दिया। सुबह से ही समिति पर किसानों की लंबी लाइन लग गई। प्रति किसान दो यूरिया के पैकेट उपलब्ध करवाए गए। समिति के अध्यक्ष शेखर चौहान ने किसानों से कहा कि वे किसी के बहकावे में न आकर समिति से यूरिया हासिल करें। निर्धारित दर से अधिक रुपये की यूरिया कोई बिक्री करता है तो अवगत कराएं, कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को 350 पैक यूरिया वितरण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...