लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय। शहर के पंजाबी मुहल्ले स्थित गुरुद्वारे में सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वाँ शहीदी दिवस मंगलवार क़ो बड़े ही श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जाएगा। 'हिंद की चादर' के नाम से प्रसिद्ध गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...