अलीगढ़, फरवरी 16 -- - महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के तालसपुर बंबा पर दो दुकानों में चोरी - जन सेवा केंद्र के ताले तोड़ने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस अलीगढ़। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के तालसपुर बंबा पर शनिवार रात चोरों ने खूब उत्पात मचाया। दो दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व अन्य सामान ले उड़े। मिठाई की दुकान से 35 हजार रुपये के साथ मिठाई भी ले गए। काफी मिठाई खराब कर दी। कचौड़ी की दुकान से भी चोरी की। जन सेवा केंद्र के ताले तोड़ने का प्रयास किया पर, सफल न हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तालसपुर के गौरव की पास ही बंबा पर गौरव स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है। नजदीक ही पीएसी निवासी छोटू शर्मा की कचौड़ी की दुकान है। कार्तिक का जन सेवा केंद्र भी वहीं है। चोरों में मिठाई की दुकान के ताले तोड़ दिए। दुकान मालिक के अनुसार चोर 35 हजार रुपये ले गए। कुछ...