मोतिहारी, जून 24 -- चिरैया, निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर 35 हजार रुपये के इनामी अपराधी ललन राय को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर चिरैया थाना में लूटपाट, मारपीट,जमीन कब्जा करने व शराब तस्करी के तेरह मामले दर्ज हैं। जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने 35 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी। पकड़ा गया शराब माफिया ललन राय सपगढा गांव निवासी दीनानाथ राय का पुत्र है। जिसने अपराध और शराब तस्करी से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। चिरैया पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के करीब दो करोड़ दस लाख रूपये के चल -अचल संपत्ति को जप्त करने के लिए न्यायालय में अर्जी देने की बातें कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...