हरदोई, जून 3 -- शाहाबाद। युवक के साथ लूटपाट किए जाने संबंधी शिकायत के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शर्मा निवासी खुशीराम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि वह शुक्रवार 30 मई की शाम 8 बजे अपने घर से आंझी स्टेशन जा रहा था। ग्राम नगला भगवान के पास बनी पानी वाली टंकी के नजदीक तीन अज्ञात व्यक्ति बाइक द्वारा पीछे से आए। क्रॉस किए जाने के बाद अपनी बाइक को अंधेरे में उनके सामने खड़ी कर दी। फिर एक व्यक्ति ने पीछे से पास आकर साइकिल रोकी और कनपटी पर तमंचा लगा दिया। कहा पास में जो भी पैसा है, निकालो। इसके बाद जेब से 35 हज़ार की नकदी और एक टच मोबाइल लेकर धमकी देते हुए तीनों लोग बाइक से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीनों अज्ञात आरोपियों के व...