मोतिहारी, मई 15 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि घोड़ासहन प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार व बुधवार को बीपीएससी द्वारा टीआरई-3 के तहत चयनित 67 में से 57 शक्षिकों को वद्यिालय पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र प्रदान किया गया। बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि जिला शक्षिा कार्यालय के द्वारा कुल 67 अभ्यर्थियों का वद्यिालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र उपलब्ध कराया गया था जिनका वितरण 14 मई तक किया जाना है। इस क्रम में कक्षा-1 से 5 तक के सभी10 शक्षिकों को,कक्षा-6 से 8 तक के 12 शक्षिकों में से 10,कक्षा-9 व 10 के 20 शक्षिकों में से 17 तथा कक्षा-11 व 12 के 25 शक्षिकों में से 20 को पदस्थापन व योगदान प्रपत्र हस्तगत करा दिया गया। मौके पर बीईओ के अतिरक्ति बीआरपी मो.जाकिर हुसैन,कुमार राजीव रंजन गोस्वामी,संसाधन शक्षिक नवीन कुमार ,नूरूल होदा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी...