दरभंगा, नवम्बर 7 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान खत्म होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया। डीएम ने कहा कि जिले के सभी दसों विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस बार मतदान के लिए जिले में 3329 मतदान केंद्र बनाये गये थे। उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान तकनीकी कारणों से 40 वीवीपैट, 20 बीयू (बैलेट यूनिट) एवं 19 सीयू (कंट्रोल यूनिट) प्रतिस्थापित किए गए। वास्तविक मतदान के दौरान 35 वीवीपैट, छह सीयू व सात बीयू को बदला गया। एसएसपी ने बताया कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में सघन निगरानी रखी गई। उन्होंने बताया कि कानून व्य...