हाजीपुर, अगस्त 18 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर हबीब के चांदपुरा बाजार में 35 वर्षों से बांध किनारे एक पीपल के वृक्ष के नीचे जन्माष्टमी मेला का आयोजन होते आ रहा है। यह मेला जन्माष्टमी की रात्रि में शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगी। मेले में बच्चों के मनोरंजन को लेकर तरह तरह के खेल तमाशे वाले आए हुए है। साथ ही सौंदर्य प्रसाधन के अलावा चाट नाश्ता की दुकानें भी लगी हुई है। शनिवार की रात जन्माष्टमी के मौके पर नवयुवक श्री कृष्ण मेला महोत्सव रसूलपुर हबीब के अध्यक्ष अजय राय, राकेश राय, भूलन राय, श्रीकांत यादव, ओमप्रकाश यादव, निराला राय, रुपेश कुमार, विजय राय, विनोद राय, विश्व प्रताप, कोषाध्यक्ष रोहित राज, निराला, आर्मी अजय, शशिकांत समेत अन्य लोगों के मौजूदगी में पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण के पट को खोला गया। झूले पर बैठे...