दुमका, जून 8 -- गोपीकांदर। गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीबाद गांव के चेप्टो घुटू के पास 35 वर्षीय छूतर हांसदा को बीते शाम कुटासी से प्रहार कर हत्या कर दिया गया। यह घटना शनिवार शाम को सात बजे उस समय हुई जब मृतक छूतर हांसदा सप्ताहिक हटिया दुर्गापुर से वापस अपना घर अमरपुर साईकिल पर सवार होकर लौट रहा था। घटना की जानकारी गोपीकांदर की थाना पुलिस को मिलते ही एस आई धर्मल मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। घटना का अनुसंधान करते हुए पीड़ित परिवार के निसंदेह पर अमरपुर गांव के आरोपी सुखलाल देहरी को पकड़ लिया गया। सात ही हत्या में प्रयोग किया गया कुटासी को भी बरामद कर लिया गया है। सुखलाल देहरी के हाथ पैर एवं कपड़े में खून का धब्बा का निशान था। इस संबंध में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि आरोपी ने अपना ज...