नई दिल्ली, जून 1 -- ग्रीन कॉरिडोर से 19 मिनट में पहुंचा अस्पताल नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गाजियाबाद की एक 35 वर्षीय महिला के दिल ने दिल्ली में भर्ती 49 साल के एक पुरुष को नई जिंदगी दी है। महिला को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उसके परिजनों ने दिल दान करने का फैसला लिया। दिल को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल से निकालकर दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल तक 19 मिनट में पहुंचाया गया। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। मरीज इस्कीमिक कार्डियोमायोपैथी नामक बीमारी से जूझ रहा था, जिसमें दिल की कार्यक्षमता बहुत कम हो जाती है। वह अगस्त 2024 से राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन में दिल के इंतजार में था। फोर्टिस अस्पताल के फेसेलिटी डायरेक्टर डॉ. विक्रम अग्रवाल ने कहा कि यह सब संभव हो सका है डोनर परिवार की उदारता और ट्रैफिक पुलिस के...