गोपालगंज, अगस्त 26 -- गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को मीरगंज थाने के एकडेंगा चेकपोस्ट के समीप से 35 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने तस्करों की एक बाइक भी जब्त कर ली। गिरफ्तार तस्कर यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाने के ततापुर खुर्द गांव का जीतेन्द्र यादव व बहोरवा गांव के विरेन्द्र यादव है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहे थे। जांच के दौरान दोनों को शराब के साथ पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...