मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मीनापुर। सिवाईपट्टी और रामपुरहरि पुलिस ने अलग-अलग अभियान चला कर 35 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि घोसौत निवासी रामइकवाल राम के घर से पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ हीरा कुमार को गिरफ्तार किया है। जमादार लव कुमार के बयान पर पुलिस ने रामइकवाल राम, रवि कुमार और रिंकी कुमार सहित हीरा पर एफआईआर दर्ज की है। उधर, रामपुरहरि पुलिस ने मदारीपुर कर्ण सड़क में वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 15 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार पितौंझियां निवासी चंदन कुमार, कुश कुमार और मकसूदपुर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जमादार सोहेल अहमद के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...