सीवान, अक्टूबर 9 -- भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के बाइसकट्ठा गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर 35 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज माघर गांव का हरेन्द्र मांझी बताया जाता है। वह बुधवार की सुबह एक झोले में शराब को रखकर बेंचने के लिए ले जा रहा था तभी पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस मामले में एएसआई चंद्रशेखर पाल के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...