समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से पुलिस ने 34.4 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर गांव में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान एक युवक को 34.4 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक की पहचान वैशाली जिला के बिद्दुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर कमालपुर गांव निवासी लालदेव पासवान के पुत्र संजीप पासवान के रुप में की गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...