सुपौल, अप्रैल 13 -- त्रिवेणीगंज। पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड 4 में छापेमारी कर 35 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। एएलटीएफ टीम के प्रभारी सुदर्शन झा ने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही महिला तस्कर मौके से फरार होने में सफल रही। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उसी क्षेत्र से दो पियक्कड़ प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दीवानगंज वार्ड 8 निवासी संतोष मंडल और मोरधा ईटवा निवासी तारानन्द सरदार को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...