अयोध्या, जुलाई 23 -- बीकापुर। अवैध शराब की बिक्री किए जाने की सूचना पर मंगलवार देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव मे छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा दो कुंतल लहन भी नष्ट किया गया। छापेमारी की टीम मे जिला आबकारी अधिकारी सुरेश चंद्र मिश्रा, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन धर्मेंद्र बर्मा, आबकारी निरीक्षक अर्जुन कुमार, विवेक पाठक आदि शामिल रहे। सहायक आबकारी आयुक्त धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि आबकारी अधिनियम मे 2 मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...