बहराइच, अगस्त 17 -- रुपईडीहा, संवाददाता। स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह 35 लाख रुपयों के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस, एसएसबी व खुफिया एजेंसियों की जांच के बाद इनकम टैक्स की टीम जांच में लगी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम जाबिर पुत्र शरीफ, अफजल पुत्र अज्ञात, निवासीगण नेपालगंज व रज्जब अली पुत्र सोहाबत निवासी भगवान पुर करिंगा सहित हरवंश यादव निवासी जियागांव थाना रुपईडीहा से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ये सभी लोग हवाला कारोबार से जुड़े हैं। नेपालगंज निवासी जाबिर हलवाई व अफजल हलवाई हवाला के मुख्य कारोबारी हैं। जानकारी यह भी मिली है कि जाबिर व अफजल नेपालगंज के बड़े स्वर्ण तस्कर हैं। ये लोग विदेशों से नेपाल में सोना मंगवा कर भारत में तस्करी कराते हैं। रुपईडीहा से इन भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में बदल...