बेगुसराय, नवम्बर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस तलाशी के दौरान उसके पास से 258.75 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके साथ दो मोबाइल व एक बाइक थाने पर लायी गयी। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव निवासी राम विनय सिंह का पुत्र विनय कुमार व इसी गांव का राम पदारथ सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि मादक पदार्थ स्मैक लेकर कहीं डिलीवरी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने हरदिया पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस वाहन चेकिंग देख मंझौल दिशा की ओर से आ रहे बा...