वाराणसी, जुलाई 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जीआरपी, कैंट ने शनिवार देर रात करीब दो बजे पुराने फुट ओवरब्रिज के पास से 35 लाख रुपये के साथ एक कैरियर को गिरफ्तार किया। पिट्ठू बैग में 500 और 200 की गड्डियां रखीं थी। वह रुपयों से जुड़े कागजात नहीं दिखा सका। जीआरपी थाने में रविवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत में कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में टीम शनिवार देर रात प्लेटफार्म संख्या-6 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पिट्ठू बैग लिए एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर उसे रोका गया तो वह भागने लगा। टीम ने उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी में 35 लाख रुपये मिले। पकड़ा गया डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र (बीकानेर, राजस्थान) के होमासर निवासी सोनू शर्मा है। वह इस समय रामकटोरा में किराये के मकान में रह रहा था। पूछताछ में उसने बताय...