झांसी, नवम्बर 21 -- झांसी/मऊरानीपुर। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ढकरवारा में कृषि ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 26 ग्रामीणों को 35 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए। शिविर पंजाब नेशनल बैंक मऊरानीपुर के सहयोग से लगा। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा ने की। शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने, कृषि तथा अन्य जरूरतों के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। कृषि ऋण मेले में बैंक द्वारा ग्राम पंचायत ढकरवारा के 26 लाभार्थियों को कुल 35 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में पीएनबी शाखा प्रबंधक मऊरानीपुर पुनीत कुमार सिंह ने कृषि ऋण, पर्सनल लोन, व्यवसायिक ऋण सहित बैंक की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब बैंक ग्रामीणों की जरूरतों के ...