सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत इटवा के स्वयंबर नगर (कमदालालपुर) वार्ड में 35 लाख रुपये की लागत से बन रही 200 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की और कार्य से जुड़े जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह सड़क लम्बे समय से वार्डवासियों की प्रमुख मांग रही है। बरसात के दिनों में रास्ते की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। सड़क बनने के बाद आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के समग्र विकास के लिए सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसी क्षेत्र को उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा। उ...