मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- सोमवार को पालिका की बोर्ड बैठक में करीब 80 करोड के विकास कार्यों पर स्वीकृति की मोहर लगी है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्ष में हुई बोर्ड बैठक में 128 प्रस्ताव पास हुए है। हालाकि कुछ प्रस्ताव को लेकर बैठक में हंगामा भी हुआ। महंगी लाइट खरीदने के प्रस्ताव को लेकर पहले विरोध हुआ, लेकिन बाद में सभासदों की सहमति बन गई। सभासद देवेश कौशिक लाइट का सेम्पल लेकर बोर्ड बैठक में पहुंचे। पालिका के सभागार में सुबह 11 बजे चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। राष्ट्रीय गीत के बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने एजेंडा पढते हुए बोर्ड बैठक की कार्रवाई को शुरू किया। कई प्रस्ताव को लेकर कुछ सभासदों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। बाद में सभी 128 प्रस्ताव पास हो गए। करीब 35 मिनट में करीब 80 करोड के विकास कार्यो...