मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- बंदरा, एक संवाददाता। सोनबरसा में वाहन जांच के दौरान पीयर पुलिस ने गुरुवार को 35 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि हत्था थाना क्षेत्र के मतलुपुर बखरदौरा निवासी राजा सहनी, मनोज सहनी और बैंगरा निवासी छोटू सहनी द्वारा बाइक से शराब लाने की सूचना मिली थी। उसके बाद वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस को देख तीनों भागना चाहा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों बाइक जब्त कर ली गई है। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...