बेगुसराय, जुलाई 8 -- बखरी। बिहार कैबिनेट द्वारा महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने तथा राज्य में युवा आयोग के गठन की स्वीकृति का भाजपा ने स्वागत किया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि सरकार के उपरोक्त निर्णय का लाभ बिहार की आधी आबादी सहित नौजवानों को मिलेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति में मूल निवासी महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देकर न सिर्फ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल की है। नगर भाजपा अध्यक्ष कामिनी कंचन,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोजिनी भारती, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन, ईं.अभिषेक पासवान, शिम्पी गांधी, बबिता चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, कृष्ण मोहन चौधरी,प्रियांशु रघुवंशी आदि ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत ...