मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरमनी टोला में शनिवार को अग्निपीड़ितों का हाल जानने बीडीओ मनोज कुमार पहुंचे। वे बीते कई दिनों से छुट्टी पर थे। मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार का सर्वे कराया गया है। इसमें 35 परिवारों का सब कुछ जल गया है, वैसे चिन्हित परिवारों के आवास के लिए बीडीओ ने प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है। आंशिक रूप से नुकसान परिवारों को भी आवास योजना के तहत मरम्मत कार्य के लिए नियमानुकूल आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है। बीडीओ ने रजनी देवी से मिलकर सांत्वना दी। बीडीओ ने सभी पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता देने का भरोसा दिया। इस दौरान सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...