संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के किसानों के लिए मानसून पूरी तरह से रूठा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से पानी मयस्सर नहीं हुआ है। छिटपुट जो बारिश हुई भी वह नहीं के बराबर है। गर्मी का आलम यह है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, लेकिन गर्मी लोगों को 40 डिग्री सेल्सियस के अनुरूप लग रही थी। पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। वातावरण में आर्द्रता भी अधिक है इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जून के महीने में जिस प्रकार की बारिश होनी चाहिए वह अभी तक नहीं हुई है, जबकि जून माह बीतने में मात्र तीन दिन शेष हैं। जून के आखिरी हफ्ते में भी दोपहर में लोग घरों से निकलने में कतराते र...