सोनभद्र, मई 2 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में पिछले 35 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली न रहने से नगर में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घोरावल नगर में गुरुवार की सुबह आठ बजे बिजली आपूर्ति बाधित कर बिजली विभाग जर्जर तार बदलने का कार्य कर रहा था। शाम पांच बजे तक कार्य को पूरा कर आपूर्ति बहाल की जानी थी, लेकिन शाम को जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल की गई, फिर से कहीं फाल्ट हो गया। इसके बाद विभाग को रात भर फाल्ट नहीं मिला। यही नहीं शुक्रवार की शाम पांच बजे फाल्ट न मिलने के कारण बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे उपभोक्ताओं के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया। वहीं पिछले 35 घंटे से बिजली न आने के कारण नगर में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति उत...