गंगापार, मई 11 -- पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को रविवार को दबोच लिया। आरोपी के पास से लगभग 35 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। तस्कर की पहचान विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बंटेनिया जसरा थाना घूरपुर, जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा निवासी ग्राम तरौल थाना करछना व अंश सोनी पुत्र नारायण प्रसाद सोनी निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप के साथ थाना क्षेत्र में दाखिल हुआ है। इसके बाद तुरंत टीमों को अलर्ट किया गया और वाहनों की चेकिंग होने लगी। कैथी नहर पुलिया के पास पुलिस ने तीनों को संदिग्ध अवस्था में देखा। उसके पास बड़ी बोरी थी। पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली तो...