सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- पुपरी। नार्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कंपनी द्वारा वर्ष 2024-2025 के मार्च माह में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए स्थानीय पावर सब स्टेशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभन्नि सेक्शन के कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक विधुत अभियंता मो. नवील अंसारी ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी के मेहनत का नतीजा है कि डिवीजन स्तर पर 34 करोड़ 90 लाख नर्धिारित लक्ष्य से बढ़कर 37 करोड़ 22 लाख की राजस्व वसूली हो सकी है। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के साथ नर्बिाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिये भी सभी को काम करना है। सभी से अनुशासन में रहकर कार्य करने को कहा। समारोह को सहायक विधुत अभियंता धीरेंद्र कुमार ध...