साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने नशीली पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 349 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लखीपुर पंचायत में एक व्यक्ति अवैध रूप से गंजा की खरीद बिक्री कर रहा है। मामले का सत्यापन करते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखीपुर के अताउर शेख को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर उसके घर के एक कमरे से कला प्लास्टिक में छुपा कर रखा हुआ करीब 349 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्या...