जहानाबाद, सितम्बर 9 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इन्होंने कहा कि मंगलवार को 348 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इनका ब्लड प्रेशर, शुगर, खून इत्यादि की जांच की गई तथा चिकित्सा सलाह दिया गया। महिलाओं के बीच जरूरी दवाइयों का भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...