गोपालगंज, नवम्बर 28 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 343 लीटर विदेशी शराब से लदी एक कार जब्त की। यह कार्रवाई काशीटेंगराही गांव स्थित एनएच-27 पर गोलू लाइन होटल के पास की गई। पुलिस को देखते ही कार चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम नियमित वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान गोरखपुर की ओर से चंपारण की दिशा में जा रही एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को आते देख चालक घबराहट में कार को गोलू लाइन होटल के पास खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...