रामपुर, दिसम्बर 5 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पासपोर्ट बनवाना भारी पड़ा। आखिरकार, इस केस में भी अब्दुल्ला आजम को सात साल की सजा हो गई। करीब साढ़े छह साल चली मुकदमें की कार्यवाही में 340 तारीख पड़ीं, अभियोजन-बचाव पक्ष के 23 गवाह पेश किए गए और शुक्रवार को 332 पन्नों में अदालत ने अपना निर्णय सुना दिया। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान अब्दुल्ला आजम दो जन्म प्रमाण पत्रों का खुलासा हुआ था। इसके बाद दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट प्रकरण संज्ञान में आए। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 30 जुलाई 2019 को अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसमें चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में 340 तारीखें पड़ीं और शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। कुल 332 पन्नों में सुनाए गए निर्...