पिथौरागढ़, मई 18 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जब्त शराब नष्ट की। पुलिस के मुताबिक पूर्व में टीम ने आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 40 मुकदमों में 340 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी।एसपी रेखा यादव के निर्देश पर रविवार को कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व पुलिस ने विधि की ओर से निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार उक्त शराब को नष्ट की। इसके अलावा पुलिस ने जब्त 20लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...