प्रयागराज, नवम्बर 8 -- जिले की तहसीलों से 34 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार को कोरांव के ग्राम पूरालक्षन में पट्टे की भूमि, ग्राम पूरालक्षन, खीरी में नवीन परती की भूमि, ग्राम कोरांव में आबादी की भूमि, ग्राम खजुरीकला में नाली की भूमि, ग्राम बरनपुर में बंजर की भूमि, ग्राम खीरी में सार्वजनिक संपत्ति, दसवार में खाद गड्ढा व रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। करछना के ग्राम मवैया उपरहार में नाली व चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मेजा के ग्राम भडेवरां में खाद गड्ढा, ग्राम पिपरांव व ककराही में पहाड़, परानीपुर में नाली, बघौरा पट्टी में नवीन परती, बरसैता में बंजर, जफरा व बकुलिया में चकमार्ग, देवहटा में नवीन परती, कोसडा कला में चकमार्ग, बारा के ग्राम मौहरिया में चकमार्ग की भूमि, हंडिया के ग्राम ईश्वरपुर में चकमार्ग की भू...