दुमका, दिसम्बर 20 -- जामा, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के द्वारा जामा प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय एव मध्य विद्यालयों में गुरुवार 34 सहायक आचार्य की पदस्थापित किया गया। वर्षों से शिक्षकों की किल्लत गुरुवार को कुछ हद तक निजात मिल सका हैं। प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में सहायक आचार्य की नियुक्ति की गई। इसमें कई सहायक आचार्य ने शुक्रवार को योगदान भी कर लिया। जो विद्यालय में पदस्थापित किया गया उस विद्यालय में पहले से केवल एक शिक्षक ही कार्यरत थे। शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार साबादी किस्कू को प्रा वि पूसाबहियार, रीता हांसदा को प्रा वि मोहचलबना, मरग्रीत मुर्मू को प्रा वि बेलकुपी, स्टेनशीला हेंब्रम को प्रा वि मदनपुर, राहुल कुमार को उ म वि सिलांदा, राजीव रंजन को प्रा वि खड़हरा, प्रमोद कुमार बास्की को प्रा वि चिहुरबना, रजत ...