अयोध्या, नवम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर। डीएम अनुपम शुक्ल के निर्देशों के अनुपालन में विद्युत वितरण खंड अकबरपुर क्षेत्र के उपखंड अधिकारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। विद्युत बिल से संबंधित आईजीआरएस, 1912 व अन्य माध्यमों से प्राप्त विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों को मिलाकर 34 शिकायतों का निस्तारण गुरुवार को किया गया। एक्सईएन अकबरपुर आशीष यादव ने बताया कि चारों खंडों में आयोजित शिविर में घरेलू, कॉमर्शियल व अन्य शिकायतें प्राप्त हुई जिसका सम्बंधित अधिकारियों ने निस्तारण किया। उन्होंने बकाएदारों से विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए बिलों की अदाएगी करने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...