कटिहार, जुलाई 8 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के दुर्गापुर ग्राम पंचायत वार्ड संख्या एक के निवासी लगभग 34 वर्षीय किरानी को मोहर्रम खेलने के दौरान शुक्रवारी हटिया में गोली सीने पर लगी। जिसे उठाकर अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया। मोहर्रम खेल रहे लोगों के अनुसार बाये सीने में गोली लगी और गोली सीने पर ही अटक गयी है। इस घटना को लेकर विशेष समूह के लोग दो गुटों में बढ़ गए हैं। सभी लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। अमदाबाद थाना अध्यक्ष से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुझे नहीं है। वही समाचार लिखे जाने तक शेख किरानी रेफर किया जा चुका था। वही अब तक गोली लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...