रुद्रपुर, जून 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। फर्म संचालक से प्याज विक्रय के नाम पर 34 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल में भूटान सीमा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया है। 26 अप्रैल 2024 को आवास विकास निवासी माधवी पचौरी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि वह ट्रांजिट कैंप में स्पेयर पार्ट्स, प्याज खरीद और विक्रय की फर्म संचालित करती है। वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात आरएन सिंह रोड दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल निवासी अभिजीत घोष पुत्र माखन लाल घोष से हुई। वहीं अभिजीत ने बताया कि उनकी फर्म पश्चिम बंगाल जीएसटी से पंजीकृत है और उनकी फर्म बड़े स्तर पर प्याज का विक्रय करती है। आरोप है कि अभिजीत ने पहले ही 34 लाख रुपये ले लिए, लेकिन प्याज नहीं दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा द...