देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रेलवे फीडर को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। उपकेंद्र से निकलने वाले इस फिडर से सर्वाधिक प्रतिमाह लगभग 34 प्रतिशत प्रतिमाह लाइन लॉस हो रहा। इसे देखते हुए सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की टीम ने दौरा कर फीडर से जुड़े हॉट स्पॉट स्थानों पर सघन चेकिंग की। टीम ने हर हाल में फीडर से लाइन लास कम करने को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बकाया वसूली करने का भी निर्देश दिया है। रामलीला मैदान उप केंद्र से कुल छः फीडर निकलते हैं। जिनमें हनुमान मंदिर, टाऊन, रेलवे, विकास भवन, भुजौली, सूरज टॉकीज फीडर शामिल हैं। वहीं विभाग ने उपकेंद्र से संचालित होने वाले रेलवे फिडर को सर्वाधिक लाइन लास फीडर के रूप में चिन्हित किया गया है। इस फीडर ...