जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनधि। डीएम अलंकृता पांडे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के ग्राम प्लेक्स भवन में जनता दरबार का आयोजन कर जरूरतमंदों की फरियाद को गौर से सुना। कई मामलों का मौके पर समाधान किया तो कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान व निष्पादन के लिए भेजा गया। जनता दरबार में लगभग सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना गया। डीएम ने कहा कि आम आदमी की परेशानियों का समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होने कहा कि जिम्मेदार व संवेदनशील प्रशासन के लिए आम आदमी के हित को फोकस बिंदु में रखना जरूरी है। गौरतलब हो कि आम आदमी के प्रति प्रशासनिक जिम्मेदा...