लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पुलिस अकादमी मुरादाबाद में आधारभूत ट्रेनिंग करने के बाद 34 डिप्टी एसपी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिलों का आवंटन कर दिया गया है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन्हें इसी जिले में तैनाती मिल जाएगी। इस आदेश के मुताबिक अपूर्व पाण्डेय को गोरखपुर, बसंत सिंह को कुशीनगर, संकल्प दीप कुशवाहा को फिरोजाबाद, विनी सिंह को देवरिया, प्रतिज्ञा सिंह को हमीरपुर जिले में आगे की ट्रेनिंग करनी होगी। इसी तरह नारायण दत्त मिश्रा बहराइच, मंयक मिश्रा गोण्डा, शशि प्रकाश मिश्रा अयोध्या, ऋतिक कपूर रायबरेली, हरेकृष्ण शर्मा हरदोई, अभिमन्यु त्रिपाठी खीरी, पीयूष कुमार पाण्डेय बांदा, किश राजपूत मेरठ, गायत्री यादव पीलीभीत, मनोज कुमार गंगवार मुजफ्फरनगर, सुधीर सिंह बलिया, जयन्त यादव बस्ती, रोहिनी यादव सिद्धार्थनगर, प्रभा पटेल शामली, आकृति ...