प्रयागराज, मई 12 -- टैगोर टाउन, तेलियरगंज और फोर्ट रोड इलाके में सोमवार को चेकिंग अभियान में टीम ने 34 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान कई जगहों पर बिजलीकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अल्लापुर समेत अन्य इलाकों में चले अभियान के दौरान 15 टीमों ने कुल 302 घरों और दुकानों की बिजली जांच की। जांच में 25 लोगों के कनेक्शन में तय से ज्यादा लोड मिला। छह लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह विद्युत उपकेंद्र, सादियाबाद, चांदपुर सलोरी, ओम गायत्री नगर, आदि क्षेत्रों में 20 टीमों ने 1395 घर व परिसरों की जांच की। इस ऑपरेशन में 28 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...