प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। रसूलाबाद स्थित बदरी आवास योजना के 300 से अधिक घरों को लगातार दूसरे दिन पानी नहीं मिला। नलकूप की मरम्मत नहीं होने की वजह से सोमवार सुबह से शाम तक पानी नहीं मिला। आवास योजना के आसपास सैाकड़ों घरों में लगातार दूसरे दिन सप्लाई का प्रेशर लो होने से लोगों को परेशानी हुई। जलकल की टीम ने रविवार रात तक आवास योजना में नलकूप की मरम्मत कर नलकूप चालू करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन भी सुबह मोटर मरम्मत कर नलकूप चालू करने की कोशिश विफल हुई तो नई मोटर लगाने का निर्णय लिया गया। शाम छह बजे मोटर लगने के बाद नलकूप चालू किया गया और एक घंटे बाद आवास योजना के घरों को पानी मिलने लगा। आवास योजना के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे जलापूर्ति बाधित हुई और सोमवार शाम सात बजे बहाल की गई।

हिंद...