बिजनौर, अप्रैल 30 -- आयुष्मान योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज का लाभ दिलाने में बिजनौर जिले का प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा है। यहां के कार्डधारकों के इलाज पर 336 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने पर सरकार का पूरा जोर है। बिजनौर जिले का स्थान योजना के लाभार्थियों को इलाज दिलाने में टॉप 20 जिलों में चल रहा है। आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. नताशा सिंह के मुताबिक जिले के 1,77,492 आयुष्मान कार्ड धारक योजना का लाभ उठा चुके हैं। इन लाभार्थियों का 336 करोड़ रुपए का इलाज कराया जा चुका है, जिनमें से भुगतान की सतत चलने वाली प्रक्रिया के तहत 90 फीसदी का भुगतान भी हो चुका है। जिले मे...