प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। डीआरएम रजनीश अग्रवाल अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक सोमवार को प्रयागराज मंडल कार्यालय में सम्पन्न हुई। डीआरएम ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। हाल ही में प्रयागराज मंडल में कुल 1840 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई, जिसमें 334 अनुसूचित जाति एवं 144 अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। सीधी भर्ती के कुल 625 कर्मचारियों की नियुक्ति में 104 अनुसूचित जाति एवं 41 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आकांशु गोविल आदि शामिल हुए। एसोसिएशन के मंडल मं...